
Jhansi : सीपरी बाजार क्षेत्र के अम्बा बाय प्रीतमपुर निवासी छोटू अहिरवार ने अपने भाई रामकिशन अहिरवार की करुण स्थिति को लेकर एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपा है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि 17 अगस्त को उनके भाई को एक ठेकेदार ने मकान निर्माण के लिए मजदूरी पर लगाया। निर्माण स्थल पर भवन की छत पर बजरी डालने के काम के दौरान उन्हें यह नहीं बताया गया कि छत के पास बिजली विभाग की हाई टेंशन लाइन निकली हुई है। इसी लापरवाही के चलते रामकिशन अहिरवार को हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से करंट लग गया, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए।
पीड़ित परिवार के अनुसार, रामकिशन का इलाज करते समय उनका हाथ काटना पड़ा क्योंकि उनकी घायली अवस्था में स्वास्थ्य अत्यंत खराब था। इलाज में लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन न तो ठेकेदार और न ही मकान मालिक का कोई सहयोग मिल रहा है। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और इतने भारी चिकित्सा खर्च को वहन करने में असमर्थ है।
छोटू अहिरवार ने एसएसपी को सौंपे शिकायती पत्र में स्पष्ट किया कि उनके भाई को बिना सुरक्षा उपाय और बिना किसी सूचना के जोखिम भरे कार्य के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने ठेकेदार और मकान मालिक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में पीड़ित परिवार ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई करने और दोषियों के खिलाफ कानूनी कदम सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस मामले को सार्वजनिक किया जाए ताकि भविष्य में अन्य मजदूर भी सुरक्षित रूप से कार्य कर सकें और किसी परायी व्यवस्था के कारण इसी तरह की दुर्घटना न हो।
पुलिस प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन जल्द ही जांच शुरू करने की संभावना जताई जा रही है। समाज के विभिन्न संगठन भी पीड़ित परिवार के समर्थन में सामने आ सकते हैं। इस प्रकार की घटनाएं न केवल मजदूरों के लिए बल्कि समाज के लिए चेतावनी स्वरूप हैं कि निर्माण कार्य में सुरक्षा का पालन करना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें: Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया
परेशान न हों, इलाज में मदद करेगी सरकार : मुख्यमंत्री