झांसी : चेयरमैन के सगे भाई और भतीजे पर दबंगों ने जेसीबी से किया जानलेवा हमला

झांसी। थाना ककरबई अंतर्गत ग्राम धनोरा में उस समय हड़कंप मच गया जब नगर पंचायत गरौठा के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार मिश्रा के सगे भाई और भतीजे पर गांव के ही दबंग व्यक्तियों ने जेसीबी से जानलेवा हमला करने का प्रयास किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनोरा निवासी दीपेश मिश्रा पुत्र सुरेश मिश्रा ने थाना ककरबई में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दिनांक 09 मई 2025 की रात लगभग 10 बजे वे एक निमंत्रण से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कुरैठा-धनोरा संपर्क मार्ग पर गांव के ही कुछ दबंग व्यक्तियों ने जेसीबी मशीन से उनकी कार पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया।

दीपेश मिश्रा ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को तुरंत रिवर्स गियर में डालकर काफी दूर तक पीछे ले जाकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।

प्रार्थी ने बताया कि यह हमला सुनियोजित साजिश के तहत किया गया है। दबंगों ने न सिर्फ उन पर, बल्कि नगर पंचायत अध्यक्ष गरौठा डॉ. अरुण कुमार मिश्रा के परिवार को भी निशाना बनाया है।

दीपेश मिश्रा ने थाना प्रभारी ककरबई से आरोपित दबंगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

थाना प्रभारी ककरबई ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। मामले की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम को मौके पर भेजकर स्थिति का जायज़ लिया गया है।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तान की नई साजिश : वैष्णो देवी मंदिर के पास दिखे ड्रोन, कटरा में हाई अलर्ट

https://shorturl.at/pysEX

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन