Jhansi : पत्रकार को धमकी देने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के निशाने पर, मुकदमा दर्ज

Jhansi : शहर में पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी हरिओम शिवहरे के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई उस वायरल वीडियो के बाद हुई, जिसमें आरोपी पत्रकार की बाइक में टक्कर मारते और जान से मारने की धमकी देते हुए दिखाई दे रहा था।

जानकारी के अनुसार, झांसी के स्थानीय पत्रकार तौसीफ कुरैशी बीते दिनों किसी समाचार कवरेज के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान शहर के इलाइट चौराहा के पास हरिओम शिवहरे नामक युवक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जब पत्रकार ने विरोध किया, तो आरोपी ने मौके पर ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। घटना के दौरान पत्रकार ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

वीडियो वायरल होने के बाद पत्रकारों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पत्रकारों के दबाव और वायरल वीडियो की पुष्टि के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी हरिओम शिवहरे के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़े : भाजपा नेता के घर में दूसरी बार चोरी, लाखों के जेवरात लेकर फरार हुए चोर

83 के हुए महानायक अमिताभ बच्चन, ‘जलसा’ के बाहर फैंस का सैलाब

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें