झांसी: मजदूरी से इनकार करने पर दबंगों का आतंक, पिता व दो पुत्रों ने आदिवासी मजदूरों को बेरहमी से पीटा, जान से मारने की धमकी

झांसी : जिले के मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम खिरियाघाट से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गांव के दबंग बाप-बेटों ने मजदूरी करने से इनकार करना मजदूरों के लिए काल बना दिया। पहले तो उन्हें जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया गया और फिर सरेआम मारपीट की गई। इतना ही नहीं, शाम को मजदूरों के घर तक पहुंचकर उन्हें दोबारा लाठी-डंडों से पीटा गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई।

खेत में मजदूरी से इनकार बना गुनाह
21 अगस्त की सुबह करीब 8 बजे आधा दर्जन मजदूर काम पर जा रहे थे। तभी गांव के ही दो सगे भाई वहां आ धमके और जबरन अपनी धान की फसल का चारा उखाड़ने की मांग करने लगे। मजदूरों ने कहा कि वक्त ठीक नहीं है, तीन-चार दिन बाद वे चारा उखाड़ देंगे। बस इतना सुनना था कि आरोपी भड़क उठे और जातिसूचक गालियां बकते हुए आदिवासी मजदूरों पर टूट पड़े।

शाम को घर पर हमला – गांव में दिखे तो जान से खत्म कर देंगे
सुबह की घटना के बाद मजदूरों ने मोंठ पुलिस में शिकायत की, लेकिन शाम होते-होते दबंग और भी खतरनाक रूप में लौटे। करीब 7 बजे दोनों आरोपी भाई अपने पिता के साथ मजदूरों के घर पहुंचे। लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की और धमकाते हुए कहा – शिकायत वापस लो, वरना गांव में जिंदा नजर नहीं आओगे।

शिकायत वापस लेने का दबाव
पीड़ितों का आरोप है कि दबंगों ने उन्हें पुलिस में दिया गया प्रार्थना पत्र वापस लेने को कहा। डर और दहशत के माहौल में पीड़ित परिवार दोबारा उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाने पहुंचा।

पीड़ितों की आवाज
गया प्रसाद आदिवासी, छोटू उर्फ मोहित आदिवासी, फूल सिंह, कल्लन देवी, दिनेश, भारती देवी, सुकना देवी, प्रभा देवी और चांदनी देवी ने सामूहिक रूप से सीओ मोंठ अजय श्रोतीय को घटना की पूरी जानकारी दी और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस कार्रवाई
शनिवार दोपहर संबंधित उपनिरीक्षक गांव के नजदीक जंगल में स्थित आदिवासी बस्ती पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों के बयान दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की और उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें