
- स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस के अंतर्गत व्यापक सफाई अभियान चलाया गया
Jhansi : स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस पर झाँसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर विशेष सफाई अभियान आयोजित किए गए। इस अवसर पर मंडल के कई स्टेशनों वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, छतरपुर, ग्वालियर, महोबा, डबरा एवं बाँदा पर यात्री गाड़ियों की गहन सफाई सुनिश्चित की गई।
इस अभियान के अंतर्गत वंदे भारत, इंटरसिटी, मेमू सहित विभिन्न गाड़ियों के कोच, टॉयलेट, वॉश बेसिन, सीढ़ियाँ, खिड़कियाँ, पंखे, लाइटें एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों की विशेष सफाई की गई। इसके अतिरिक्त, प्लेटफॉर्म पर खड़ी गाड़ियों की बाहरी धुलाई, कचरा निष्पादन एवं दुर्गंधनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया गया।
ग्वालियर स्टेशन पर खड़ी विभिन्न गाड़ियों में बड़े पैमाने पर सफाई कार्य किया गया, वहीं महोबा स्टेशन पर उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी के कोचों की विशेष देखरेख कर यात्रियों के लिए स्वच्छ यात्रा वातावरण उपलब्ध कराया गया। छतरपुर, डबरा और बाँदा स्टेशनों पर भी रेलकर्मियों द्वारा कोच, टॉयलेट एवं अन्य स्थलों की सूक्ष्म सफाई की गई।
इस अभियान में रेलकर्मियों के साथ-साथ रेलवे अधिकारियों ने भी सक्रिय सहभागिता कर यात्रियों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया। अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छता केवल रेलवे की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें यात्रियों की भागीदारी भी आवश्यक है। इस हेतु जागरूकता संदेशों, पोस्टरों एवं घोषणाओं के माध्यम से यात्रियों को सहयोग के लिए प्रेरित किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा केवल अभियान नहीं, बल्कि एक सतत जनआंदोलन है, जिसे रेल परिवार और यात्री मिलकर सफल बना रहे हैं।
यह भी पढ़े : Mathura : जाम से कराह उठा वृंदावन, भक्तों की यात्रा बनी परेशानी का कारण
यश का अगला धमाका: पीएस मिथ्रन के साथ साइंस-फिक्शन थ्रिलर, 2026 में शुरू होगी शूटिंग!