झांसी : मोंठ पुलिस को मिली सफलता, 3.4 किलो गांजे के साथ एक युवक गिरफ्तार

झांसी। मोंठ पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 3 किलो 400 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान प्रेम नगर थाना क्षेत्र के श्रीनगर हसारी मोहल्ला निवासी दीपक बाल्मिक पुत्र वृंदावन बाल्मिक के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 3:10 बजे मोंठ-भांडेर रोड स्थित शीतला विद्युत गृह के पास पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ले रही थी। उसी दौरान एक युवक नीम के पेड़ के नीचे बैठा दिखाई दिया। पुलिस के टोके जाने पर वह भागने लगा, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया।

तलाशी में उसके पास से 3 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। इस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक भगत सिंह, उप निरीक्षक अजय कुमार, हेड कांस्टेबल रंजीत सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र बघेल तथा कांस्टेबल रोहित बाजपेई शामिल रहे।

यह भी पढ़े :

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल