
झाँसी। उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। झाँसी के चिरगांव थाने में तैनात दारोगा रविकान्त गोस्वामी और उसके साथी दीक्षान्त शर्मा पर महिला कॉन्स्टेबल ने गंभीर आरोप लगाते हुए सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता का आरोप है कि दो वर्षों में तीन अलग-अलग शहरों में उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया, और फिर लगातार धमकियाँ देकर उसका शोषण किया जाता रहा।
मथुरा जनपद के जमुनापार थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला कॉन्स्टेबल ने सोमवार को थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 17 फरवरी 2023 को उसकी बहन की शादी थी। समारोह में झाँसी के चिरगांव थाने में तैनात दारोगा रविकान्त गोस्वामी भी शामिल हुआ था, जो कि उसका जानकार था। आरोप है कि शादी के दौरान लक्ष्मीनगर स्थित एक फार्म हाउस में कमरा बुक कराकर दारोगा ने उसे बुलाया और जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के दौरान वीडियो और फोटो बनाकर उसे इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी गई।
डर और बदनामी के कारण वह चुप रही, लेकिन इसके बाद भी उत्पीड़न का सिलसिला नहीं रुका। 22 जून 2023 को दारोगा ने उसे मुरादाबाद के सिविल लाइन्स स्थित एक होटल में बुलाया और वहां भी वही तरीका अपनाते हुए अपने दोस्त दीक्षान्त शर्मा के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता के मुताबिक, 12 जनवरी 2025 को झाँसी के एक निजी अस्पताल में बुलाकर दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की।
पीड़िता ने बताया कि इन घटनाओं के चलते वह मानसिक रूप से बुरी तरह टूट चुकी थी और अंततः साहस जुटाकर थाने पहुंची। जमुनापार थाना प्रभारी अजय किशोर ने जानकारी दी कि महिला कॉन्स्टेबल की शिकायत पर दारोगा रविकान्त गोस्वामी और उसके साथी दीक्षान्त शर्मा के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, शोषण, और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस विभाग पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करने वाला यह मामला अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। लोगों की मांग है कि आरोपियों को तत्काल निलंबित कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और पीड़िता को न्याय मिले।
यह भी पढ़े : अमरोहा : वन विभाग की मिलीभगत से कट रहे हरे-भरे आम के बाग