Jhansi : बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र निर्वस्त्र, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Jhansi : बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी कैंपस में सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक छात्र ने अचानक अपने कपड़े उतारकर निर्वस्त्र अवस्था में खड़ा हो गया। इस अप्रत्याशित घटना ने वहां मौजूद छात्र-छात्राओं को असहज कर दिया। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बीएससी का छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस में सामान्य रूप से घूम रहा था। अचानक उसने एक-एक कर अपने कपड़े उतार दिए और निर्वस्त्र होकर खड़ा हो गया। यह नजारा देख छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया और कई लोग कैंपस से बाहर निकल गए।

सूचना मिलते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन और सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे। गार्ड्स ने छात्र को कपड़े पहनाए और किसी तरह उसे शांत कराया।

जांच में सामने आया कि संबंधित छात्र महोबा जिले का निवासी है और पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव और डिप्रेशन से गुजर रहा था। परिवार की ओर से उसका इलाज भी चल रहा है। जानकारी के मुताबिक वह दो दिन पहले बिना बताए झाँसी आ गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए छात्र को झाँसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की बात कही जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें