झांसी : गौरा डैम में डूबकर छात्र की मौत, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था

झांसी: जिले के एरच थाना क्षेत्र के गौरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बेतवा नदी पर बने डैम में नहाते समय एक छात्र की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरसरांय निवासी साहिल अहिरवार 16 वर्ष के रूप में हुई है। वह कक्षा 10 का छात्र था।

ऐसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार साहिल अपनी बुआ के घर हरदुआ गांव आया हुआ था। शनिवार को वह अपने कुछ दोस्तों के साथ दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पिकनिक मनाने गौरा डैम पहुंचा। वहां सभी ने नहाने का फैसला किया। नहाते समय साहिल गहरे पानी में चला गया और अचानक भंवर की चपेट में आ गया।

दोस्तों ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव और गहराई के कारण वे नाकाम रहे। कुछ ही देर में साहिल की डूबने से मौत हो गई।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुँचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया। इस घटना की पुष्टि डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य करण सिंह वर्मा ने की।

परिवार में मचा कोहराम

साहिल की मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

बरसात में बढ़ता खतरा

गौरतलब है कि हर साल बरसात के मौसम में इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं। बारिश के चलते नदियों और डैम का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है और पानी में भंवर भी बन जाते हैं। बावजूद इसके, ग्रामीण इलाकों में युवा अक्सर पिकनिक मनाने और नहाने पहुँच जाते हैं, जिससे हादसे हो जाते हैं और परिवारों को अपूरणीय क्षति झेलनी पड़ती है।

ये भी पढ़ें: झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था परेशान

मुरादाबाद : दो महीने बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें