
झांसी। जनपद के पारीछा डैम में रविवार को पिकनिक मनाने गए एक बीएससी छात्र की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। मृतक आदित्य राजपूत (20) झांसी में रहकर पढ़ाई कर रहा था और रविवार को अपने दो दोस्तों के साथ पारीछा डैम घूमने पहुंचा था।
घूमने गया था, लौटकर नहीं आया
जानकारी के मुताबिक, समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बसोबई निवासी आदित्य राजपूत बीएससी का छात्र था। रविवार को वह अपने दोस्त अमन गौतम और मोहित साहू के साथ चिरगांव थाना क्षेत्र स्थित पारीछा डैम पिकनिक मनाने पहुंचा। तीनों दोस्त पानी में नहाने लगे। इसी दौरान आदित्य का पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया।
‘सोचा मजाक कर रहा है’
आदित्य के दोस्त अमन गौतम ने बताया कि “हम तीनों उथले पानी में नहा रहे थे। आदित्य अचानक गहरे पानी की तरफ चला गया। शुरुआत में हमें लगा कि वह मजाक कर रहा है, लेकिन जब वह पानी में हाथ-पैर मारने लगा और डूबने लगा, तब हमें एहसास हुआ। हम दोनों ने भी उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन हम भी अच्छे तैराक नहीं हैं। हमारे सामने ही वह पानी में समा गया।”
पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना पर पहुंची चिरगांव पुलिस ने छात्र को पानी से निकाल कर चिरगांव सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया।
घर में मचा कोहराम, परिजन बोले- मौत संदिग्ध

मृतक के चाचा दिनेश राजपूत ने बताया कि आदित्य पढ़ाई में तेज, बेहद शांत स्वभाव का और परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी बहन आईआईटी बेंगलुरु में पढ़ाई कर रही है और पिता किसान हैं। दिनेश राजपूत ने इस हादसे को संदिग्ध बताते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की मांग की है।
पारीछा डैम में पहले भी हो चुके हैं हादसे
गौरतलब है कि पारीछा डैम में पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने की वजह से लोग अकसर डैम में नहाने उतर जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं।
सवाल उठाता हादसा
इस हादसे ने एक बार फिर पिकनिक स्पॉट्स पर सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी है। बिना लाइफगार्ड और सुरक्षा व्यवस्था के लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। परिजन और ग्रामीण प्रशासन से डैम में सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग कर रहे हैं।