
झांसी। झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पीजी गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार को एक छात्रा के तनाव के चलते एक साथ कई एंटी एलर्जिक गोलियां खा लेने का मामला सामने आया है। समय रहते वार्डन और साथी छात्राओं की सतर्कता से छात्रा को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ।
जानकारी के अनुसार, पीजी गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली आंध्र प्रदेश की छात्रा पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी। बृहस्पतिवार की दोपहर छात्रा ने अचानक पांच-छह एंटी एलर्जिक गोलियां खा लीं। गोलियां खाने के बाद छात्रा की हालत बिगड़ने लगी। जब उसकी तबीयत खराब होती देखी गई तो साथ में रहने वाली छात्राओं ने तत्काल वार्डन को सूचना दी।
वार्डन ने बिना देर किए छात्रा को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (ईएमओ) डॉ. जुनैद ने बताया कि छात्रा की हालत गोलियों के अधिक सेवन के कारण बिगड़ी थी। प्राथमिक इलाज के बाद उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। शुक्रवार की सुबह छात्रा की हालत में सुधार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
मेडिकल कॉलेज चौकी इंचार्ज अनुज ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची थी। छात्रा मामूली अचेतावस्था में थी, लेकिन अब पूरी तरह सुरक्षित है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रा को काउंसलिंग देने और उसकी स्थिति पर नजर रखने की बात कही है।