झाँसी : राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन की बैठक हुई संपन्न

झाँसी। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, जनपद शाखा झांसी की मासिक बैठक आज संपन्न हुई, जिसमें जनपद झांसी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष इं. रामकुमार ने की, तथा संचालन इं. रोहित कुशवाहा द्वारा किया गया।

बैठक में सदस्यों ने दैनिक विभागीय कार्यों में आ रही विभिन्न समस्याओं से संगठन को अवगत कराया। प्रमुख रूप से निम्न समस्याएं सामने आईं, जिसमें:

बिजनेस प्लान 2023-24 के अंतर्गत कार्यदायि एजेंसियों की लापरवाही – जनपद झांसी में विद्युत व्यवस्था सुधार हेतु स्वीकृत कार्य विभाग द्वारा नियुक्त एजेंसी द्वारा नहीं कराए जा रहे हैं। जब संगठन के सदस्यों द्वारा उच्चाधिकारी से उसकी शिकायत की जाती है, तो उच्चाधिकारियों द्वारा ठेकेदारों पर कार्यवाही न करते हुए उल्टा अवर अभियंताओं पर अनुचित दबाव बनाया जाता है।

पावर ट्रांसफार्मरों में ऑयल की कमी – उपकेंद्रों पर स्थापित ट्रांसफार्मरों में ऑयल की कमी के संबंध में बार-बार सूचना देने के बावजूद उच्चाधिकारियों द्वारा टॉप-अप नहीं कराया जा रहा है, जिससे खराबी होने पर जिम्मेदारी अवर अभियंताओं पर डाली जाती है।

मरम्मत सामग्री की अनुपलब्धता – दैनिक मरम्मत कार्यों हेतु आवश्यक सामग्री जैसे ट्रांसफार्मर लग, केबल, क्लेम, ज्वाइनिंग किट, सिलिका जेल, ट्रांसफार्मर ऑयल आदि विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। मांग करने पर अपने स्तर से व्यवस्था कराए जाने का दबाव उच्चाधिकारियों द्वारा बनाया जा रहा है।

अवकाश के दिनों में राजस्व कार्य कराने का दबाव – अधिकारियों द्वारा अवकाश के दिनों में भी राजस्व वसूली संबंधी कार्यों का दबाव बनाया जाता है। संगठन ने निर्णय लिया कि अब अवकाश के दिनों में केवल आकस्मिक विद्युत आपूर्ति संबंधी कार्य ही किए जाएंगे।

अनावश्यक पत्राचार और शोषण – उच्चाधिकारियों द्वारा बार-बार अनावश्यक पत्राचार कर शोषण किया जा रहा है, जबकि उनके स्तर से कार्य समय पर नहीं होते।

भत्तों एवं प्रशासनिक कार्यों में विलंब – अवर अभियंताओं के पेट्रोल भत्ते, एसीआर, वेतन व अन्य भत्तों से संबंधित कार्य जानबूझकर द्वेष भावना रखते हुए लंबित रखे जा रहे हैं।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन का प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही स्थानीय प्रबंधन से भेंट कर इन समस्याओं पर चर्चा करेगा एवं समाधान की मांग करेगा। यदि प्रबंधन द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की गई, तो संगठन आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होगा।

बैठक में AIFOPDE के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं. आर.के. त्रिवेदी, क्षेत्रीय अध्यक्ष इं. सुनील कुमार, जनपद अध्यक्ष इं. रामकुमार, सहायक अभियंता इं. मीनू कुमार, इं. सिद्दीकी अहमद, इं. अनिल सागर, इं. अमित कुमार मौर्य, इं. ऋतिक, इं. वरुण चतुर्वेदी, इं. रमेश चंद्र, इं. रवि कुमार गुप्ता, इं. शिवगोपाल, इं. दीपक, इं. रजनीश, इं. मोहित कुमार, इं. शैलेन्द्र, इं. राजीव, इं. विक्रम, इं. विक्की वर्मा, इं. रामनरेश, इं. चंद्रभान, इं. सतेंद्र कुमार, इं. चंद्रप्रकाश, इं. राजभवन, इं. नरेंद्र कुमार, इं. रामकरण, इं. संजीव, इं. अरुण कुमार, इं. विजय कुमार, इं. अजय प्रताप आदि सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : बदलते बिहार का चुनावी सफर! 2020 से 2025 तक राजनीति का रुख, चेहरों से लेकर जनमत तक सब बदल गया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें