
- स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत “स्वच्छ शौचालय” अभियान आयोजित
Jhansi : स्वच्छता ही सेवा–2025 “स्वच्छोत्सव” अभियान के अंतर्गत झांसी रेल मंडल पर आज स्वच्छ शौचालय अभियान बड़े पैमाने पर संचालित किया गया। मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, उरई, खजुराहो, छतरपुर, दतिया समेत सभी स्टेशनों पर यह अभियान चलाया गया। इस विशेष पहल का उद्देश्य यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण प्रदान करना है।
अभियान के तहत स्टेशन परिसर स्थित सभी सार्वजनिक शौचालयों की गहन सफाई की गई। शौचालयों की दीवारों, फर्श, दरवाजों और वॉश बेसिन की विशेष मशीनों और आधुनिक सफाई उपकरणों से सफाई की गई। साथ ही पे-एंड-यूज़ टॉयलेट्स की भी धुलाई और सैनिटाइजेशन कर उन्हें उपयोग हेतु और अधिक स्वच्छ बनाया गया। इसके अतिरिक्त शौचालयों में सुगंधित डियोडोरेंट्स और डिसइंफेक्टेंट्स का प्रयोग किया गया, ताकि यात्रियों को स्वच्छता और ताजगी का अनुभव हो सके।
मंडल प्रशासन ने इस दौरान ट्रेनों के शौचालयों की स्थिति सुधारने पर भी विशेष ध्यान केंद्रित किया। कोचिंग डिपो और यार्ड में खड़ी ट्रेनों में टॉयलेट्स की सफाई के लिए विशेष टीमों को लगाया गया। इन टीमों ने सीट, वॉश बेसिन, टॉयलेट फ्लोर और टैंक की गहन सफाई की। यह सुनिश्चित किया गया कि यात्रियों को यात्रा के दौरान स्वच्छ और बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध हों।
स्वच्छ शौचालय अभियान में रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों और सफाई कर्मियों के साथ-साथ यात्रियों को भी जागरूक किया गया। यात्रियों से अपील की गई कि वे शौचालयों का जिम्मेदारी से उपयोग करें और उन्हें गंदा न करें।
मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि स्वच्छ शौचालय किसी भी स्टेशन और ट्रेन की छवि का दर्पण होते हैं। यात्री सबसे पहले शौचालय की स्थिति देखकर स्वच्छता का आकलन करते हैं। हमारा प्रयास है कि झांसी मंडल पर आने वाले हर यात्री को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिले। इस दिशा में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Bahraich : बिजली का झटका लगने से बालिका की दर्दनाक मौत
सीएम धामी ने कहा, नकल माफिया ने रचा है प्रश्न पत्र लीक करने का षड्यंत्र