Jhansi : किसान की आत्महत्या पर सपा प्रतिनिधि पहुंचे, परिवार को दी 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद

Jhansi : शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल कुम्हरार गांव पहुंचा, जहाँ हाल ही में किसान कमलेश यादव ने धान की फसल बर्बाद होने से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिवार के अनुसार, कमलेश अपनी बेटी की तय शादी को लेकर बेहद चिंतित थे और फसल नुकसान के बाद आर्थिक संकट गहरा जाने से उन्होंने यह कदम उठाया।

कुम्हरार गांव पहुंचकर सपा नेताओं ने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त की और उनकी समस्या-पीड़ा को सुना। प्रतिनिधि मंडल में समाजवादी पार्टी के झाँसी जिलाध्यक्ष बृजेंद्र यादव भोजला, गरौठा विधानसभा अध्यक्ष हेमंत अहिरवार, महासचिव राधेलाल बौद्ध और पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपेंद्र सिंह यादव शामिल रहे।

सपा नेताओं ने मृतक किसान के परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा कि यह सहायता परिवार के तत्कालिक संकट को कुछ हद तक कम करने के लिए दी गई है। नेताओं ने सरकार से मांग की कि किसान के परिवार को उचित मुआवजा, बेटी की शादी में सहयोग और फसल बर्बादी की भरपाई के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ।

दीपेंद्र यादव ने कहा कि लगातार फसल खराब होने, मुआवजा न मिलने और कर्ज के बोझ से किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने सरकार पर किसानों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया और कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के अधिकारों और समस्याओं पर हर स्तर पर आवाज उठाती रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें