झांसी: कुंभ स्नान को गया बेटा अब तक नहीं लौटा, तलाश में जुटे मां-बाप, पुलिस से लगाई गुहार

झांसी। जनपद के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के बीरा गांव निवासी राम भगत ने अपने पुत्र के लापता होने की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की है। राम भगत ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि गांव के लोगों के साथ उसका बेटा प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए गया था। लेकिन बाकी सभी लोग कुंभ स्नान से लौट आए हैं, उनका बेटा अब तक घर नहीं पहुंचा।

राम भगत का कहना है कि उन्होंने अपने पुत्र को हरसंभव स्थान पर ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उन्होंने मऊरानीपुर कोतवाली और झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

राम भगत ने शंका जाहिर की है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उनके बेटे के साथ कोई अनहोनी घटना को अंजाम दिया हो सकता है। उन्होंने कहा, “मेरे बेटे के छोटे-छोटे बच्चे रोज दरवाजे पर बैठकर अपने पिता के लौटने का इंतजार करते हैं। मेरी उम्र ढल चुकी है, मेरा बेटा ही मेरे बुढ़ापे का सहारा था। अब आप ही मेरी आखिरी उम्मीद हैं।”

राम भगत ने अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उनके बेटे की तलाश के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए ताकि उसके परिवार को न्याय मिल सके और बच्चे अपने पिता से दोबारा मिल सकें।

फिलहाल इस मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। स्थानीय प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर