
Jhansi : रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली कला गांव में बीती रात एक ऐसा घटनाक्रम सामने आया, जिसने पूरे गांव में दहशत का माहौल बना दिया। एक ही रात में तीन सांप निकलने से ग्रामीण सहम गए। इनमें से एक अजगर 8 फीट लंबा था, जो कृष्णा देवी के बकरियों के बाड़े में घुस गया। अजगर को देखते ही बकरियों की आवाजें गूंजने लगीं, जिससे आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। घर की महिलाएं चीखें मारती हुई बाहर निकल आईं।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और वन विभाग की टीम ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर सुरक्षित तरीके से बेतवा के जंगल में छोड़ दिया।
लेकिन इसी रात गांव में दो और जहरीले सांप भी नजर आए। यह घटना ग्रामीणों के लिए बड़ा चेतावनी संकेत बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक महीने में गांव से तीन अजगर निकल चुके हैं। इससे पूरे इलाके में भय का साया बना हुआ है। लोग अब रात में अपने घरों से बाहर निकलने से डरते हैं।
वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से कहा है कि वे सावधानी बरतें, खासकर बकरियों और अन्य पालतू जानवरों की देखरेख में विशेष ध्यान दें। विभाग ने आसपास के क्षेत्र की भी जांच शुरू कर दी है ताकि किसी और खतरे से बचा जा सके।
ये भी पढ़ें: Jalaun : तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल
Hardoi : कुल्हाड़ी से गला रेतकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटी घायल