
झाँसी: शहर में टप्पेबाजी का एक नया और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस बार बदमाशों ने छोटे-छोटे बच्चों को इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम दिया। घटना इलाइट चौराहे की है, जहाँ बच्चों ने बुजुर्ग महिला को झांसा देकर उसके गहने उतरवा लिए और नकली नोटों की गड्डी थमाकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, मसीहागंज निवासी रामदेवी 65 रोज़ की तरह अपने काम से बाहर निकली थीं। तभी इलाइट चौराहे पर अचानक कुछ बच्चे उनके पास आए और उन्हें बातों में उलझा लिया। बच्चों ने महिला को नकली नोटों की गड्डी जैसा कागज थमाया और इस बीच गहने उतरवाकर मौके से फरार हो गए।
वारदात का पता चलते ही पीड़ित महिला नबाबाद थाने पहुँची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
इस घटना से साफ है कि अब टप्पेबाज नए तरीके अपनाकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। छोटे बच्चों को सामने रखकर गहने ठगने की यह वारदात पुलिस के लिए भी चुनौती बन गई है।
पीड़ित महिला रामदेवी ने कहा, मैं बाजार से लौट रही थी तभी छोटे बच्चे मेरे पास आए। उन्होंने नोटों की गड्डी पकड़ाई और बातों-बातों में मेरे गहने उतरवा लिए। मुझे बाद में पता चला कि नोटों की जगह कागज की गड्डी है।
ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग
बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत