झांसी : मेडिकल कॉलेज में लापरवाही का शर्मनाक मामला, मरीज के बच्चे से पकड़वाई खून की थैली, फोटो वायरल

झांसी। मेडिकल कॉलेज झांसी में लापरवाही का एक और शर्मनाक मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी शकुंतला पत्नी राजू नायक को गंभीर हालत में 3 मई को मेडिकल कॉलेज लाया गया था। डॉक्टरों की जांच में पता चला कि महिला की आंतों में संक्रमण है और वह ठीक से काम नहीं कर रही हैं। खून की कमी के चलते 8 मई को शकुंतला को खून चढ़ाया जा रहा था।

मामला तब बिगड़ गया जब खून चढ़ने के दौरान ही महिला को एक्सरे के लिए रेडियोलॉजी विभाग भेज दिया गया। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि उस वक्त न तो कोई वार्ड ब्वॉय था और न ही कोई अस्पताल कर्मचारी साथ गया। नर्सिंग स्टाफ ने महिला के नौ साल के बेटे सौरभ नायक को खून की थैली पकड़ाकर भेज दिया और पति राजू नायक को स्ट्रेचर थमाया।

पति स्ट्रेचर खींचते हुए अपनी पत्नी को रेडियोलॉजी विभाग ले गया, जबकि मासूम बेटा खून की थैली हाथ में पकड़े उसके साथ चलता रहा। इस दृश्य को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया और रविवार दोपहर 4 बजे यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

फोटो वायरल होते ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मामले की जांच कराई गई। जांच में लापरवाही की पुष्टि होते ही पांच कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई। सिस्टर इंचार्ज और स्टाफ नर्स का वेतन रोकने के साथ ही दोनों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। इसके अलावा दो आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।

मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि मरीजों की सुरक्षा और देखभाल में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें – आतंकवाद के खिलाफ नहीं होगी ढिलाई : एयरफोर्स ने दिया साफ संकेत…अभी और भी बाकी है, पाकिस्तान में मचा हड़कंप
https://bhaskardigital.com/there-will-be-no-leniency-against-terrorism-air-force-gave-a-clear-signal-more-is-yet-to-come-there-is-panic-in-pakistan/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन