
झांसी: मंगलवार को मोंठ उपजिलाधिकारी अवनीश तिवारी ने अमरा खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि खाद का वितरण प्रत्येक किसान को समान रूप से किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या भेदभाव की स्थिति उत्पन्न न हो।
वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तथा लेखपाल की तैनाती की गई है। अधिकारियों ने किसानों से अपील की कि वे धैर्यपूर्वक अपनी बारी का इंतजार करें।
एसडीएम ने यह भी कहा है कि खाद वितरण की पूरी प्रक्रिया पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग
बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत