Jhansi : SDM ने किया फसल नुकसान का निरीक्षण, किसानों को दिलाया मुआवजे का भरोसा

Jhansi : बुधवार को मोंठ तहसील क्षेत्र में एसडीएम अवनीश तिवारी ने हाल ही में हुई बारिश से फसलों को हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान वे किसान संगठनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ दतावली गांव पहुंचे, जहां खेतों में धान की फसल गिरकर नष्ट पड़ी दिखाई दी।

निरीक्षण के दौरान किसानों ने बताया कि लगातार हुई झमाझम बारिश से उनकी फसलें चौपट हो गई हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसानों ने कहा कि लेटी हुई धान खेत में भरे पानी के संपर्क में आने से सड़ सकती है, और जो फसल बचेगी, वह काटते समय झड़ जाएगी। किसानों ने शासन से प्लॉट टू प्लॉट सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने की मांग की।

एसडीएम अवनीश तिवारी ने किसानों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और कहा कि प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ किसानों के साथ खड़ा है। उन्होंने राजस्व टीम को तत्काल सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए और किसानों को उचित सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

स्थानीय किसान संगठनों ने एसडीएम के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि समय पर मुआवजा मिलने से किसानों को राहत मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें