
Jhansi : शनिवार को मोंठ तहसील के एसडीएम अवनीश तिवारी और क्षेत्राधिकारी अजय श्रोत्रीय ने खाद वितरण केंद्र मोंठ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि किसानों को शांतिपूर्ण ढंग से टोकन व्यवस्था के माध्यम से खाद वितरित की जा रही है।
इस अवसर पर किसानों को नैनो डीएपी के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि प्रत्येक दो बोरी खाद पर एक बोतल नैनो डीएपी उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि किसान आधुनिक तकनीक का लाभ उठा सकें और फसल उत्पादन में वृद्धि हो।
सीओ अजय श्रोत्रीय ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने किसानों से संवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि समय पर खाद की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी।