झाँसी : मऊरानीपुर में कांवड़ यात्रा में भक्ति में लीन दिखे SDM अजय कुमार, भजन गाकर जीता श्रद्धालुओं का दिल

झाँसी। श्रावण मास का पावन महीना अपनी भक्ति और श्रद्धा के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में झाँसी जिले के मऊरानीपुर में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब क्षेत्र के उपजिलाधिकारी (SDM) अजय कुमार खुद भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन होकर कांवरियों के साथ भजन गाते नजर आए।

गौरतलब है कि चुरारा मंडल के लगभग 700 से 1000 कांवरिये ओरछा से जल भरकर मऊरानीपुर मंडी तक पैदल यात्रा करते हुए पहुँचे। यहां SDM अजय कुमार ने प्रशासनिक टीम के साथ यात्रा के दौरान की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कांवरियों के लिए भोजन, पानी तथा ठहरने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की।

भक्ति संगीत कार्यक्रम के दौरान SDM अजय कुमार ने श्रद्धालुओं के बीच पहुंचकर “अंजनी के नंदना की बार-बार वंदना” और “अवध का भक्ति गीत” जैसे भजनों को अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत किया। उनके भजनों को सुनकर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया और कांवरिये “बम-बम भोले” के जयकारे लगाते हुए झूम उठे।

SDM अजय कुमार के इस भक्ति भाव और सरल स्वभाव की चारों ओर सराहना हो रही है। श्रद्धालुओं ने कहा कि प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं बेहद अच्छी थीं और SDM का भक्ति में सहभागिता देना एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

चुरारा मंडल के कांवरियों ने भी प्रशासन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस बार की कांवर यात्रा यादगार बन गई। मऊरानीपुर में शासन और भक्ति का ऐसा सुंदर संगम विरले ही देखने को मिलता है।

यह भी पढ़े : मेरे साथ गलत हुआ… बाथरूम में कैमरे लगे हैं! सड़क पर उतरीं 600 से अधिक महिला रिक्रूटर्स ने PAC प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल