
Jhansi: जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। स्कूली बच्चों से भरी एक बस माइनर में जा गिरी। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और स्थानीय पुलिस की तत्परता से सभी बच्चों को सुरक्षित नहर से बाहर निकाला गया। हादसे में 10 बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर बच्चों को बेहतर इलाज के लिए झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बस (क्रमांक यूपी 93 एटी 4577) मैथिलीशरण गुप्त विद्यालय चिरगांव की बताई जा रही है। यह बस विद्यार्थियों को लुधियाई करकोश गाँव छोड़ने जा रही थी। बस में कुल 32 बच्चे सवार थे। बस जैसे ही सेमरी गांव में लुधियाई गांव के लिए बंबा की मोड़ से मुड़ने लगी, उसका संतुलन बिगड़ा और माइनर में जा गिरी।
मौके पर मची अफरा-तफरी
घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर, लोगों की मदद से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों को तत्काल मोंठ के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया।
अधिकारियों ने संभाली कमान
घटना की जानकारी मिलते ही एडीएम वरुण पांडेय, एसडीएम अवनीश तिवारी और सीओ अजय श्रोत्रीय मौके पर पहुंचे। एडीएम वरुण पांडेय ने बताया कि हादसे में 10 बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें 5 की हालत गंभीर है। उन्हें झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जांच के आदेश
एडीएम ने बताया कि हादसे के संबंध में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही और बस की फिटनेस की भी जांच की जाएगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।
चालक का बयान
बस चालक का कहना है कि अचानक स्टेयरिंग फेल हो जाने से हादसा हुआ।
ग्रामीणों में रोष
हादसे के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने विद्यालय प्रबंधन और प्रशासन से बच्चों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
ये हुए घायल
ग्राम लुधियाई निवासी अनुराग यादव पुत्र बलवान (उम्र 15 वर्ष), मयंक पुत्र प्रदीप (उम्र 16 वर्ष), अनुराग पुत्र रंजीत (उम्र 12 वर्ष) , लक्ष्य कुशवाहा पुत्र धर्मेंद्र (उम्र 9 वर्ष), कृष्णकांत सेन पुत्र बालकिशुन (उम्र 16 वर्ष), बृजपाल कुशवाहा पुत्र मूलचरन (12 वर्ष), देव कुशवाहा पुत्र शीशपाल (उम्र 13 वर्ष), ऋषि यादव पुत्र संदीप (उम्र 15 वर्ष) , तथा ग्राम करकोश निवासी जिगर पांचाल पुत्र जितेंद्र पांचाल (उम्र 14 वर्ष) , अनूप पाल पुत्र राजेश पाल घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में अब न्याय के लिए गुंडागर्दी करेंगे ठाकरे ब्रदर्स, एक मंच से राज और उद्धव बोले- ‘अब नहीं बंटेंगे’
https://bhaskardigital.com/maharashtra-raj-and-uddhav-thackeray-brothers-said-to-unite-for-marathi/
सुखबीर बादल को तख्त पटना साहिब ने किया तनखैया घोषित, नहीं दिया स्पष्टीकरण
https://bhaskardigital.com/sukhbir-badal-declared-tankhaiya-by-takht-patna-sahib-did-not-give-any-explanation/