Jhansi : चिरगांव में सरपंच संजीव केवट की सड़क हादसे में मौत, गाय से टकराईं बाइक

Jhansi : चिरगांव थाना क्षेत्र में सोमवार को निवाड़ी के ग्राम ढिमरपुरा, कुड़ार थाना क्षेत्र के सरपंच संजीव केवट उम्र 38 वर्ष की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उनकी बाइक एक गाय से टकरा गई थी।

जानकारी के अनुसार, संजीव केवट अपने चचेरे भाइयों बिहारी लाल और सतीश केवट के साथ बाइक पर सवार होकर झांसी से लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने एक होटल पर खाना खाया, जहां संजीव का मोबाइल छूट गया। जब ये तीनों ध्वानी पुल के पास पहुंचे, तो संजीव को मोबाइल याद आया और वह अकेले वापस होटल की ओर लौट गए।

बताया जा रहा है कि होटल से लगभग 1 किलोमीटर पहले स्थित एक गौशाला के पास संजीव मृत अवस्था में मिले। काफी देर तक जब संजीव नहीं लौटे, तो उनके चचेरे भाई उन्हें ढूंढने निकले और सड़क किनारे उनका शव पाया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस का बयान:
चिरगांव थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया, “डायल 112 के माध्यम से ग्राम प्रधान के साथ सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। जांच पड़ताल में पाया गया कि ग्राम प्रधान अपनी बाइक से तेज रफ्तार में जा रहे थे। रास्ते में अचानक गाय के सामने आने से उनकी बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हुए और उनकी मौत हो गई। आसपास के लोगों और राहगीरों ने सड़क हादसे की पुष्टि भी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें