झांसी : फिर सक्रिय हुए बालू माफिया एरच थाना क्षेत्र में बेतवा नदी से खुलेआम हो रहा खनन, वीडियो वायरल

झांसी : बालू चोरी करने वाले सक्रिय हो चुके हैं। एरच थाना क्षेत्र में बेतवा नदी के खिरियाघाट पुल पर खुलेआम ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कर दिनदहाड़े बालू चोरी की जा रही है। इस संबंध में बालू भरने का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सुबह का है, जिसमें कुछ मजदूर नदी से बालू निकालते और उसे ट्राली में भरते नजर आ रहे हैं।

नदी का जलस्तर कम होने का फायदा

बेतवा नदी में इन दिनों जलस्तर कम है। इसी का फायदा उठाकर क्षेत्र के छोटे-मोटे बालू चोर नदी से अवैध खनन कर रहे हैं। मजदूरों की मदद से नदी के किनारों और गहराई से बालू निकालकर ट्रैक्टरों में भरी जा रही है। इसके बाद इस बालू को मोंठ और एरच थाना क्षेत्र में बेचा जा रहा है।

अवैध कारोबार पर सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग और पुलिस प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। खुलेआम पुल के पास ट्रैक्टर खड़े कर चोरी करना यह साबित करता है कि बालू माफियाओं को कानून का कोई डर नहीं है।

प्रशासन के लिए चुनौती

बालू खनन को लेकर शासन और प्रशासन पहले ही सख्त निर्देश जारी कर चुका है, बावजूद इसके एरच और मोंठ इलाके में यह गोरखधंधा लगातार फल-फूल रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं।

ये भी पढ़ें: कासगंज : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

बाराबंकी : बिना पूर्व सूचना बिजली कटौती पर बवाल, उपभोक्ताओं ने किया पावर हाउस का घेराव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें