
झाँसी। जनपद झांसी के मोंठ तहसील क्षेत्र में अवैध बालू खनन का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। ग्राम सौजना के निकट स्थित सौजना बालू घाट पर इन दिनों अवैध खनन माफिया पूरी तरह सक्रिय हैं। खनन विभाग द्वारा एक ही स्थान पर पट्टा स्वीकृत है, लेकिन इसके बावजूद दो अन्य स्थानों पर बड़े पैमाने पर बालू उठाई जा रही है। भारी-भरकम एलएनटी मशीनें दिन-रात नदी का सीना चीरकर बालू उठाती दिखाई दे रही हैं।
अवैध खनन का शिकंजा कसता जा रहा
सूत्रों के अनुसार, रात के अंधेरे के साथ-साथ दिन में भी बिना किसी रोक-टोक के अवैध खनन जारी है। खनन माफिया इतने बेखौफ हैं कि प्रतिबंधित इलाकों में भी जेसीबी और एलएनटी मशीनें धड़ल्ले से उतारी जा रही हैं। सरकारी नियमों और खनन मानकों की खुली धज्जियां उड़ाते हुए नदी के गहरे हिस्सों तक खुदाई की जा रही है, जिससे बेतवा नदी के प्राकृतिक स्वरूप को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है।
ओवरलोड ट्रक सड़कें तोड़ रहे, ग्रामीण परेशान
अवैध खनन से निकाली गई बालू को ओवरलोड ट्रकों में भरकर ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। ओवरलोडिंग के कारण सौजना और आसपास की ग्रामीण सड़कों की हालत बुरी तरह बिगड़ गई है। सौजना गांव से गुजरने वाली सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रातभर ट्रकों की आवाजाही से शोर-शराबा बढ़ गया है और दुर्घटनाओं का खतरा भी कई गुना बढ़ गया है। कई बार ग्रामीणों ने शिकायत भी की, परंतु खनन माफिया के मजबूत नेटवर्क के आगे प्रशासन की कार्रवाई नदारद दिखाई देती है।
बुंदेलखंड की लाइफ लाइन बेतवा पर संकट
बेतवा नदी बुंदेलखंड क्षेत्र की जीवन रेखा मानी जाती है। लेकिन अनियंत्रित और अवैध खनन के कारण इसका पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ रहा है। नदी के किनारों का कटाव बढ़ने के साथ जलस्तर पर भी खतरा मंडरा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि खनन पर रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में नदी की धारा बदलने का भी खतरा उत्पन्न हो सकता है।
मोंठ एसडीएम बोले- “कड़ी कार्रवाई होगी”
मोंठ एसडीएम अवनीश तिवारी ने कहा कि सौजना घाट पर एक ही बालू का पट्टा स्वीकृत है। खनन विभाग को जांच कर उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार करने वालों को क्षमा नहीं किया जाएगा। अनियमिताएं बर्दाश्त नहीं, कठोर कार्रवाई होगी।”
यह भी पढ़े : Bihar CM Oath : बिहार में नीतीश के साथ लेंगे 25 मंत्री शपथ, BJP-14, JDU-8, LJP-2, HAM और RLM के एक-एक मंत्री बनेंगे










