
Jhansi : थाना मोंठ परिसर में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी मोंठ, अजय श्रोत्रीय ने की। समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और त्वरित निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया।
समाधान दिवस में कुल तीन प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से एक प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष दो शिकायतें जमीनी विवाद से संबंधित पाई गईं। कोतवाल राजेश पाल सिंह ने बताया कि दोनों मामलों की निष्पक्ष जांच के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है तथा जांच पूर्ण होने के बाद शीघ्र ही उनका भी निस्तारण किया जाएगा।
कोतवाल राजेश पाल सिंह ने समाधान दिवस के दौरान फरियादियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनता को न्यायपूर्ण राहत देना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर अतिरिक्त निरीक्षक कमल प्रताप सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक अवधेश सिंह, मोंठ लेखपाल प्रवेश राजपूत, लिपिक राजीव यादव तथा सुरजीत राजपूत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।










