
Jhansi : उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित ‘मिशन शक्ति फेज 5.0’ के अंतर्गत जनपद झाँसी में आज एक विशेष मैराथन दौड़ “RUN FOR EMPOWERMENT” का आयोजन पुलिस लाइन, झाँसी में किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम में झाँसी जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौड़ का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता तथा समाज में महिला सुरक्षा व सम्मान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
मैराथन दौड़ के सफल आयोजन हेतु पुलिस द्वारा सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, पेयजल एवं विश्राम जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी बच्चों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। मिशन शक्ति’ अभियान के तहत झाँसी पुलिस के ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रम महिलाओं के अधिकारों, सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर समाज में जागरूकता और सकारात्मक सोच को बढ़ावा दे रहे हैं।