
झांसी । प्रेमनगर थाना क्षेत्र के खैरा मोहल्ले में एक शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर शनिवार रात बड़ा हंगामा हो गया। डीजे की शिकायत पर पहुंची पुलिस से कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं और परिजनों की तीखी झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि महिलाओं ने एक सिपाही और नैनागढ़ चौकी प्रभारी पर हमला कर दिया और दांतों से काट लिया।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार, ऋतिक नामक युवक के घर मंडप कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें महिलाएं डीजे बजा रही थीं। डीजे की तेज आवाज से परेशान पड़ोसी ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डीजे बंद कराया और वापस लौट गई।
डायल 112 पुलिस से भिड़े परिजन –
पुलिस के जाते ही नाराज लोगों ने पड़ोसी के घर पथराव कर दिया और दोबारा डीजे बजाना शुरू कर दिया। पड़ोसी ने फिर से पुलिस को सूचना दी। जब 112 पुलिस दोबारा पहुंची, तो महिलाएं आक्रोशित हो गईं और पुलिस से उलझ गईं। इसी दौरान एक महिला ने 112 पुलिस के सिपाही का हाथ दांतों से काट लिया।
चौकी प्रभारी पर भी हमला –

घटना की सूचना मिलते ही नैनागढ़ चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे, लेकिन भीड़ ने उनसे भी मारपीट शुरू कर दी। एक अन्य महिला ने चौकी प्रभारी के हाथ में दांतों से हाथ काट लिया।
9 नामज़द 15 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा –
स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स बुलाया और मौके से एक महिला समेत 7-8 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस ने इस मामले में 9 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का बयान –
सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि “रात में डायल 112 पर मिली सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस से कुछ लोगों ने अभद्रता कर दी। थाना प्रेम नगर में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।”