Jhansi : मारुति वैन में होता है आर टी ओ कार्यालय का काम, बिना अंदर जाए कराए रजिस्ट्रेशन

Jhansi : झाँसी से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ आरटीओ ऑफिस के ठीक बाहर खड़ी एक मारुति ओमनी वैन में खुलेआम वाहन रजिस्ट्रेशन से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक बनवाने का पूरा सिस्टम चल रहा है। हैरानी की बात यह है कि दलाल खुद को आरटीओ कर्मचारियों से सीधा जुड़ा बताता है और मौके पर ही दस्तावेजों पर हस्ताक्षर और मोहर लगाता भी नज़र आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब आरटीओ की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

झाँसी आरटीओ ऑफिस… और उसके ठीक बाहर खड़ी यह मारुति ओमनी वैन। देखने में भले साधारण हो, लेकिन अंदर चलता है पूरा सिस्टम… वाहन रजिस्ट्रेशन, टैक्स रसीद, खोए हुए ड्राइविंग लाइसेंस का डुप्लीकेट… वो भी बिना ऑफिस के अंदर कदम रखे।

वायरल वीडियो में खुद को धीरज बताने वाला शख्स, खुलेआम दस्तावेजों पर आरटीओ की मोहर और साइन करते दिखाई देता है। दावा यह भी कि —”साहब से सीधा कनेक्शन है… कोई भी काम एक ही दिन में हो जाएगा।”

जहाँ आम नागरिकों को लाइसेंस के लिए हफ्तों नहीं, महीनों चक्कर काटने पड़ते हैं, वहीं यह वैन सब कुछ मिनटों में कर देती है।

हालांकि आरटीओ कार्यालय और दलालों की मिलीभगत कोई नई बात नहीं है… लेकिन सवाल यह है कि जब सरकार ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ और भ्रष्टाचार-मुक्त व्यवस्था की बात करती है, तो फिर आरटीओ ऑफिस के ठीक बाहर इस तरह की वैन कैसे चल रही है? क्या अधिकारियों को इसकी भनक नहीं… या फिर सबकुछ जानते हुए भी सब कुछ ‘मैनेज’ है?

फिलहाल वीडियो वायरल है…
अब देखना यह होगा कि कार्रवाई होती है या वीडियो की तरह यह मामला भी कुछ दिनों में ठंडे बस्ते में चला जाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें