Jhansi : पूर्व विधायक से जुड़े लूट केस का खुलासा, 35 लाख नकद और कार बरामद

Jhansi : पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह पर दर्ज लूट के मुकदमे में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी बीबीजी टीएस मूर्ति के निर्देशन में चल रही कार्रवाई के तहत थाना मोंठ पुलिस ने डकैती के मुकदमे में वांछित अभियुक्त अशोक गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने उसके कब्जे से 35 लाख 08 हजार रुपये नगद और एक ग्रैंड विटारा कार बरामद की है।

थाना मोंठ क्षेत्र के कुम्हरार पुल के पास हाईवे की सर्विस लाइन पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और चार पहिया वाहन UP93CH4950 (ग्रैंड विटारा) में मौजूद अभियुक्त अशोक गोस्वामी को पकड़ लिया।
अशोक गोस्वामी 55 वर्ष, पुत्र प्रहलाद गोस्वामी, निवासी मकान नंबर 1050, ताज कम्पाउंड, नंदनपुरा, थाना सीपरी बाजार, झांसी, काफी समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। उसके कब्जे से डकैती में लूटे गए 8,000 रुपये बरामद किए गए, जबकि कार में मौजूद एक बैग से 35 लाख रुपये नगद मिले। वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है।

इस बरामदगी के बाद पुलिस ने मुकदमे में धारा 317(3) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही 35 लाख रुपये के स्रोत के बारे में पुलिस गहन जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और किस उद्देश्य से रखी गई थी।

घटना की पृष्ठभूमि

थाना मोंठ क्षेत्र में 2 नवंबर 2025 को एक गंभीर घटना सामने आई थी, जिसमें वादी प्रेम सिंह पालीवाल ने आरोप लगाया था कि अभियुक्त दीप नारायण यादव, अनिल यादव उर्फ मामा और तीन–चार अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने असलहा तानकर उन्हें घेर लिया, मारपीट की, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने वादी की जेब से 32,000 रुपये लूट लिए और 20 लाख रुपये की और मांग करते हुए धमकाया।

पीड़ित द्वारा 20 नवंबर को दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 250/2025, धारा 310(2), 126(2), 308(4), 115(2), 352, 351(3) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी और लूटी गई रकम की बरामदगी के लिए कई टीमें गठित कीं। लगातार प्रयासों के बाद इस मुकदमे से जुड़े महत्वपूर्ण अभियुक्त अशोक गोस्वामी पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम का योगदान

इस सफलता के पीछे थाना मोंठ पुलिस टीम की सतर्कता और लगातार की जा रही कार्रवाई अहम रही।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी के नेतृत्व में:

  • उपनिरीक्षक अजय कुमार
  • उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार
  • उपनिरीक्षक रजनीकांत
  • हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह
  • कांस्टेबल देवेंद्र कुमार

ने मुखबिर की सूचना की पुष्टि कर तेजी से कार्रवाई की और अभियुक्त को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम की तत्परता ने न केवल अभियुक्त को सलाखों के पीछे पहुंचाया, बल्कि भारी मात्रा में नगदी बरामद कर मुकदमे की दिशा भी मजबूत कर दी।

झांसी पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है कि जनपद में अवैध गतिविधियों, धमकी, लूट और संगठित अपराध को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अन्य वांछित आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें