
Jhansi : जनपद झांसी के ग्राम रक्सा स्थित टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत सुरक्षित वाहन संचालन एवं जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परियोजना खंड में सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेशों तथा जागरूकता वीडियो का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं आमजन को सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक करना है। चूंकि आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनकी रोकथाम हेतु लोगों को सजग करना नितांत आवश्यक हो गया है।
शासन के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यह अभियान चलाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ संभागीय परिवहन अधिकारी हेमचंद्र गौतम एवं यात्री कर अधिकारी सुरेंद्र अग्रवाल उपस्थित रहे।
परियोजना प्रबंधक श्री रंजन जी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्लाजा मैनेजर पवन शर्मा, संदीप भड़ाना, कॉरिडोर मैनेजर नितीश बहुगुणा, एचआर मैनेजर शिव सागर, अकाउंट मैनेजर गिरजा शंकर, सेफ्टी मैनेजर विमल कुमार, मेंटेनेंस मैनेजर आरिफ शाकूर, आशीष गुप्ता एवं पेट्रोलिंग टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।













