Jhansi : तालाब में नहाते समय रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी की डूबने से मौत, कैंसर से पीड़ित थे शिवचरण वर्मा

Jhansi : रक्सा थाना क्षेत्र के पाली गांव में एक दुखद घटना सामने आई, जहां रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी शिवचरण वर्मा 75 की तालाब में डूबने से मौत हो गई। शिवचरण वर्मा प्रेम नगर के गोकुलपुरी में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। जानकारी के अनुसार, वे लंबे समय से गले के कैंसर से पीड़ित थे और पिछले एक साल से अत्यधिक शराब का सेवन करने लगे थे।

घटना की सूचना के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे शिवचरण वर्मा तालाब के किनारे शराब पी रहे थे। करीब एक घंटे बाद गांव के पूर्व प्रधान इंदर यादव ने तालाब में शिवचरण का शव तैरता हुआ देखा और तुरंत रक्सा पुलिस को सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर शव को तालाब से बाहर निकाला। इसके बाद एक राहगीर युवक की मदद से परिजनों को सूचना दी गई। लगभग तीन घंटे बाद शाम 4 बजे परिजनों को इस दुखद घटना की जानकारी मिली।

मृतक शिवचरण वर्मा की पहचान उनके बेटे मनीष वर्मा ने की। मनीष ने बताया कि उनके पिता को गले का कैंसर था और वे पिछले एक साल से शराब पीने लगे थे। परिवार ने उन्हें शराब से दूर रहने की कई बार सलाह दी थी, लेकिन आज भी वे उसी कारण से घर से बाहर निकल गए थे।

शिवचरण वर्मा अपनी पत्नी ऊषा वर्मा 65, तीन बेटों रवि 38, जगमोहन 36, मनीष वर्मा, और बेटी लता वर्मा के साथ रहते थे।

रक्सा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि शिवचरण शराब के नशे में तालाब में नहाने गए थे, जहां उन्होंने संतुलन खो दिया और डूब गए।

यह घटना गांववासियों और परिवार के सदस्यों के लिए गहरा सदमा लेकर आई है। परिजन इस दुखद क्षण में पूरी तरह से स्तब्ध हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह दुर्घटना थी या कोई अन्य कारण।

ये भी पढ़ें: Jalaun : टोल पर बाल-बाल बची टाटा सफारी, अचानक लगी आग

अखिलेश यादव पर भाजपा का पलटवार, सपा राज में लालबत्ती की गाड़ियों में घूमते थे माफिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें