
झांसी: शुक्रवार सुबह प्रेम नगर थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर 9 के पास मानिकपुर-झांसी रेल लाइन पर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। 72 वर्षीय बुजुर्ग ने आधे घंटे तक ट्रेन का इंतजार करने के बाद पटरी पर सिर रखकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक नाथूराम निवासी नयापुरा, पुलिया नंबर 9 का रहने वाला था। वह रेलवे वर्कशॉप में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत रहे और वर्ष 2014 में सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्ति के बाद वह घर पर ही रहते थे। पड़ोसियों के मुताबिक, नाथूराम शराब के आदी थे, जिसके चलते अक्सर घर में विवाद की स्थिति बनी रहती थी।
शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे नाथूराम अपने घर से निकले और सीधे मानिकपुर-झांसी रेल ट्रैक पर पहुंच गए। चश्मदीदों ने बताया कि वह करीब आधे घंटे तक पुलिया पर टहलते रहे और ट्रेन का इंतजार करते रहे। सुबह करीब 10 बजे बांदा से झांसी आने वाली मेमू ट्रेन आउटर पर पहुंची तो उन्होंने पटरी पर सिर रखकर ट्रेन के सामने लेट गए।
लोको पायलट ने ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक मेमू का एक कोच उनके ऊपर से गुजर गया। हादसे में नाथूराम का सिर धड़ से अलग हो गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और प्रेम नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें: झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था परेशान
मुरादाबाद : दो महीने बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार