
झांसी। शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। झांसी पुलिस विभाग से हाल ही में रिटायर हुए स्टेनो ने रेलवे ट्रैक पर जान दे दी। मृतक की पहचान नईम मंसूरी के रूप में हुई है, जो एसपी ग्रामीण कार्यालय में स्टेनो के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि करीब तीन महीने पहले ही वे सेवानिवृत्त हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम नईम मंसूरी रोज़ की तरह टहलने के लिए घर से निकले थे। लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। काफी तलाश करने के बाद रात में सूचना मिली कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोपाल रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति की कटी हुई लाश मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की, तो वह नईम मंसूरी निकले।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
परिजनों ने बताया कि नईम मंसूरी स्वभाव से बेहद शांत और मिलनसार व्यक्ति थे। रिटायरमेंट के बाद वह सामान्य दिनचर्या में व्यस्त रहते थे और कभी कोई मानसिक तनाव जैसी बात सामने नहीं आई थी।
यह भी पढ़े : आधी रात को मुनीर ने किया था पाक पीएम शरीफ को फोन, कहा- ‘हमला हो गया…’