
झाँसी। शहर में एक युवक ने अपने दूर के रिश्ते में जीजा लगने वाले व्यक्ति को अपनी अनुपस्थिति में घर आने-जाने से रोका, तो बात इस कदर बढ़ गई कि उस दबंग व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ युवक को बेरहमी से पीट-पीटकर मरणासन्न हालत में छोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

मामला नवाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मेरी का है। जानकारी के मुताबिक चिरगांव निवासी जितेंद्र पाल झाँसी में एक्स-रे का काम करता है। उसकी गैरमौजूदगी में उसका एक रिश्तेदार, जो रिश्ते में उसका जीजा लगता है और अंबाबाई का रहने वाला है, अक्सर उसके घर आता-जाता था। इसी बात को लेकर जितेंद्र ने उसे मना किया था, लेकिन यह बात उस दबंग व्यक्ति को नागवार गुज़री।

गुरुवार को जितेंद्र को उसने ग्राम मेरी बुलाया, जहां पहले से मौजूद दबंग और उसके कुछ साथियों ने लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट इतनी जबरदस्त थी कि जितेंद्र मरणासन्न हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहाँ उसका इलाज जारी है।
पुलिस के मुताबिक, घटना की तहरीर लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना के बाद पीड़ित परिवार और इलाके में दहशत का माहौल है।