झाँसी : बच्चे से सोने-चांदी के गहने लेकर देने से किया इनकार, पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार

झाँसी। मोंठ कोतवाली क्षेत्र के सेना गाँव में एक महिला के नाबालिग बेटे से बहला-फुसलाकर गहने लेने का मामला सामने आया है। पीड़िता राजकुमारी पत्नी बृजेश बंशकार ने मोंठ पुलिस को लिखित शिकायत दी है और न्याय की मांग की है।

पीड़िता के अनुसार, सोमवार को उसका 10 बर्षीय बेटा घर पर बिना बताए चांदी की पायल, बिछिया और सोने की दो नथ उठा ले गया। इसके बाद गाँव के एक व्यक्ति ने उसे बहकाकर मात्र एक हजार रुपये में यह कीमती आभूषण ले लिए। जब बच्चे को अपनी गलती का एहसास हुआ, तो वह घर छोड़कर चला गया।

जब राजकुमारी को इस घटना की जानकारी हुई, तो उसने संबंधित व्यक्ति के घर जाकर अपने गहने वापस मांगे। लेकिन आरोपी ने गहने देने से साफ इनकार कर दिया, साथ ही पीड़िता के साथ गाली-गलौज और धमकी भी दी।

इस घटना से परेशान होकर पीड़िता ने मोंठ पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

उक्त प्रकरण में कोतवाल अखिलेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि “मामला संज्ञान में आया है। प्रकरण की गहराई से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर