
झांसी। छोटे से गांव मडोरा खुर्द, तहसील मोंठ,झांसी के रहने वाले रामकांत ने हाल ही में मुंबई में आयोजित नेशनल सेलिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अपने गांव और जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है।
रामकांत के पिताजी का नाम ब्रजकिशोर और दादाजी का नाम धनिराम वंशकार है, उन्होंने 3 से 10 मई तक मुंबई के एचबीटीसी मार्वे में आयोजित यूथ नेशनल सेलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में देशभर से कुल 31 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के दौरान 8 रोमांचक रेस कराई गईं, जिसमें रामकांत ने आईएलसीए 4 बोट क्लास में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।
रामकांत फिलहाल गोवा नेवी बॉयज़ स्पोर्ट्स कंपनी में नियमित रूप से अभ्यास कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मात्र 16 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक जीतना उनके कठिन परिश्रम और लगन का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
रामकांत की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में खुशी का माहौल है, बल्कि पूरे गांव और जिले में भी गर्व की लहर दौड़ गई है। ग्राम प्रधान सहित गांववासियों ने रामकांत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
रामकांत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बहिन, कोच और गोवा नेवी स्पोर्ट्स कंपनी को दिया। उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन करना है।
यह भी पढ़ें – आतंकवाद के खिलाफ नहीं होगी ढिलाई : एयरफोर्स ने दिया साफ संकेत…अभी और भी बाकी है, पाकिस्तान में मचा हड़कंप
https://bhaskardigital.com/there-will-be-no-leniency-against-terrorism-air-force-gave-a-clear-signal-more-is-yet-to-come-there-is-panic-in-pakistan/