Jhansi : रक्षाबंधन की खुशी मातम में बदली! सड़क हादसे में भाई समेत दो की मौत

Jhansi : झाँसी में रक्षाबंधन के दिन खुशी का माहौल एक दर्दनाक हादसे में बदल गया, जब बहन से राखी बंधवाकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा बबीना थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत के दौरान हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, खैलार निवासी 18 वर्षीय शिवम कुशवाहा शनिवार को अपनी बहन से राखी बंधवाने के बाद दोस्त नीरज के साथ बाइक से घूमने निकला था। इसी दौरान खैलार निवासी 35 वर्षीय बद्री प्रसाद रजक, जो अपनी बाइक ठीक कराकर घर लौट रहे थे, से उनकी बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में शिवम, नीरज और बद्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शिवम और बद्री को मृत घोषित कर दिया। नीरज को हल्की चोटें आईं और उसका उपचार जारी है।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से रक्षाबंधन का त्योहार दोनों परिवारों के लिए मातम में बदल गया।

यह भी पढ़े : History of 11 August 2025 : आज ही के दिन स्वतंत्रता संग्राम के इस 18 साल के क्रांतिकारी ने चूमा था फांसी का फंदा, डर गए थे अंग्रेज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें