Jhansi : विश्वस्तरीय सुविधाओं के लिए रेलवे का निरंतर प्रयास- महाप्रबंधक

Jhansi : उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने आज वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन एवं झांसी ललितपुर खंड का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न केवल यात्री सुविधाओं की स्थिति का गहन अध्ययन किया, बल्कि यात्रियों से सीधा संवाद कर उनके अनुभव और सुझाव भी सुने।

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने वेटिंग हॉल, शौचालय, कैटरिंग स्टॉल सहित सभी आवश्यक यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता का जायज़ा लिया और स्वच्छता एवं रख-रखाव पर विशेष बल देने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रैक और स्टेशन परिसर की साफ-सफाई पर भी संतुष्टि व्यक्त करते हुए इसे और सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

इसके पश्चात उन्होंने निर्माण विभाग द्वारा बिरारी फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और समयबद्ध ढंग से इसे पूरा करने के निर्देश दिए। ललितपुर स्टेशन पर महाप्रबंधक ने अमृत भारत योजना के तहत हुए विकास कार्यों का सघन निरीक्षण किया। ललितपुर स्टेशन पर उन्होंने डिप्टी स्टेशन मास्टर कक्ष, वेटिंग हॉल, महिला वेटिंग हॉल, गुड्स शेड आदि सुविधाओं की भी समीक्षा की। तत्पश्चात् निर्माण विभाग द्वारा जाखलौन–धौर्रा खंड की तीसरी लाइन के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से संपन्न करने पर विशेष ध्यान आकर्षित किया।

आगासोद स्टेशन के निरीक्षण के दौरान पैनल रूम के साथ ही तीसरी लाइन के कट-कनेक्शन और ओएचई संबंधी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात महाप्रबंधक ने रेल गाड़ी संचालन के उद्देश्य से महत्वपूर्ण आगासोद–मलखेड़ी बीना खंड का भी परख यान से निरीक्षण किया। इसके साथ ही महाप्रबंधक ने थर्ड लाइन के बचे इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य को गतिशीलता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक/निर्माण एस के गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जे संजय कुमार, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण आर आर लाजरस, उप मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर/निर्माण आशीष सैनी, उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी और स्टाफ उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : रिहायशी इलाकों में चल रहे अवैध स्पा सेंटरों पर जल्द होगी कार्रवाई

Banda : गुणवत्ता और समय के साथ किया जाए जनशिकायतों का निस्तारण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें