
Jhansi: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनपद झाँसी के कई इलाकों में जलभराव की गंभीर स्थिति बन गई है। वहीँ, मऊरानीपुर के गरौठा मार्ग पर बने रेलवे अंडर ब्रिज में बारिश का पानी भर जाने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। अंडर ब्रिज में लगभग 15 फीट पानी भरने से राहगीरों व स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसी समस्या को लेकर सोमवार को स्थानीय लोगों ने प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने अंडर ब्रिज में नाव चलाकर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि हर साल बारिश में यही हालात बनते हैं, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा रहता है।
वर्षों पुरानी समस्या, फिर भी कोई सुनवाई नहीं
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि पास की चुरारी रोड पर बनी कॉलोनियों का पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण अंडर ब्रिज में भर जाता है। यह समस्या पिछले कई वर्षों से बनी हुई है। कई बार अधिकारियों को ज्ञापन देकर और शिकायत कर इस ओर ध्यान आकर्षित किया गया, लेकिन आज तक स्थायी समाधान नहीं किया गया।
प्रदर्शनकारी रामबाबू कुशवाहा ने बताया कि “प्रशासन की यह मेहरबानी है कि हम हर साल बरसात में इसी तरह परेशान होते हैं। पैदल निकलना भी संभव नहीं है, गाड़ियाँ तो दूर की बात है। अब तो हमें मजबूर होकर नाव चलानी पड़ रही है, ताकि जिम्मेदारों की नींद टूटे।”
प्रशासन मौन, लोगों में रोष
लगातार 12 घंटे से हो रही बारिश के चलते अंडर ब्रिज में पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। वहीं, स्थानीय लोग जोखिम उठाकर भी किसी तरह आने-जाने की कोशिश कर रहे थे।
अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई स्थायी कदम नहीं उठाया गया है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई और समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।
जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से समाधान की मांग
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से तत्काल प्रभाव से अंडर ब्रिज में जलनिकासी की व्यवस्था कराने और कॉलोनियों के पानी को रोकने के लिए उचित प्रबंध करने की मांग की है।
उपजिलाधिकारी अजय यादव ने कहा कि “रास्ता अवरूद्ध होने जैसी कोई समस्या नहीं है। रेलवे अंडरब्रिज में जलभराव की सूचना पर तत्काल सम्बंधित को निस्तारण हेतु निर्देशित किया था। एक नाले से जलभराव हो रहा था, उसे खुदवा कर जल निकासी सुचारू कराई गई। क्षेत्र में जलभराव की समस्या को गंभीरता से लिया जा रहा है।”
ये भी पढ़ें:
भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/
लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/