
- एक दिन में आठ करोड़ 42 लाख दस हजार चार सौ चौरासी रुपये की संपत्ति जब्त
- अपराध जगत में पैर फैलाने वाले अपराधियों में हड़कंप
Jhansi : पुलिस महानिरीक्षक आकाश कुलहरि माफियाओं के खिलाफ एक्शन मोड में हैं। ऐसे अपराधियों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। झांसी परिक्षेत्र में पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ललितपुर में सितंबर माह में ही अब तक गैंगेस्टर एक्ट के तहत आठ करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। इसी तरह झांसी और जालौन में भी प्रक्रिया तेज शुरू हो गई है। इस कार्रवाई से अपराध जगत में पैर फैलाने वाले अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
झांसी परिक्षेत्र में जब से आकाश कुलहरि ने महानिरीक्षक का पदभार संभाला है, तब से परिक्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। सट्टा कारोबारी, भू-माफिया, जुआरी, जमीन पर कब्जा करने वाले, अपराध जगत में पैसा कमाने वाले माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। चंद दिनों के अंदर ललितपुर में हुई गैंगेस्टर कार्रवाई से अपराधियों में खौफ पैदा हो गया है। यही नहीं, उन अपराधियों का चिह्नीकरण किया जा रहा है जो सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, झांसी में इस साल अब तक चार मामलों में 3,28,15,459.4 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। जबकि ललितपुर में मात्र सितंबर माह में एक दिन के अंदर आठ करोड़ 42 लाख दस हजार चार सौ चौरासी रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।
इन लोगों की संपत्ति कुर्क की गई
भोपाल के थाना निशातपुरा के ग्रीन कॉलोनी व हाल लेखपाल कॉलोनी रामनगर ललितपुर निवासी रवि तिवारी उर्फ रविशंकर, भोपाल के थाना कोहेफिजा व हाल ललितपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले आलोक कुमार जैन, ललितपुर के थाना कोतवाली के बड़ी नहर के पास रहने वाले द्वारिका प्रसाद, ललितपुर के आजादपुरा मोहल्ले में रहने वाले सतीश चंद्र जैन, ललितपुर के खिरकापुरा निवासी रामनरेश साहू, ललितपुर के भरतपुरा निवासी महेश प्रसाद, ललितपुर के थाना बानपुर के ग्राम सिमिरिया निवासी सुरेंद्र पाल सिंह, ललितपुर के मड़ावरा के ग्राम धवा निवासी हरदेव पटेल, ललितपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले भरत वर्मा व चौधरयाना मोहल्ले में रहने वाले जितेंद्र सिंह निरंजन की संपत्ति कुर्क की गई है। इसकी कीमत आठ करोड़ 42 लाख दस हजार चार सौ चौरासी आंकी गई है। इन अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद उक्त संपत्ति को कुर्क किया गया है। सितंबर माह में दस अपराधियों की संपत्ति कुर्क हुई है।
अपराधियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस महानिरीक्षक आकाश कुलहरि का कहना है कि झांसी परिक्षेत्र में अपराध करने वाले अपराधियों का चिह्नीकरण किया जा रहा है। ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही संपत्ति कुर्क की जाएगी। उन्होंने अपराधियों को चेतावनी दी है कि वे झांसी परिक्षेत्र छोड़कर अन्यत्र स्थान पर चले जाएं, वरना ऐसी सजा मिलेगी, जो जिंदगी भर याद रहेगी।