
Jhansi : जनपद के पठाकरका गांव में एक विधवा महिला के मकान में भीषण आग लग गई, जिसमें एक गरीब विधवा का कच्चा मकान और टपरा जलकर राख हो गया। हादसे में घर का पूरा सामान नष्ट हो गया और बांधी हुई भैंस भी झुलस गई। पीड़ित परिवार की हालत बेहद चिंताजनक है।
बंगरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पठाकरका में अचानक लगी भीषण आग ने गरीब विधवा लक्ष्मी पत्नी स्व. कल्लू कुशवाहा का आशियाना छीन लिया। तेज लपटों ने देखते ही देखते कच्चा मकान और पास में बना टपरा पूरी तरह राख कर दिया।
आग इतनी विकराल थी कि टपरे में बंधी भैंस भी झुलस गई, जबकि घर में रखा मूंगफली का अनाज, कपड़े, बर्तन और अन्य जरूरी घरेलू सामान सब नष्ट हो गया।
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक नुकसान इतना बड़ा हो चुका था कि परिवार के पास पहनने-ओढ़ने से लेकर खाने तक कुछ भी नहीं बचा। मजदूरी कर परिवार चलाने वाली लक्ष्मी अब पूरी तरह बेसहारा हो चुकी हैं।
स्थानीय ग्रामीणों और समाजसेवी डॉ. कुरेच्या ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित महिला को तत्काल सरकारी आवास दिया जाए, साथ ही आग से हुए भारी नुकसान की आर्थिक सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप कर मदद पहुंचाने की अपील की है, ताकि यह परिवार दोबारा अपने जीवन को संभाल सके।












