
Jhansi : बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी परिसर में शनिवार को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। मामला उस समय बिगड़ गया जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का विरोध करते हुए गेट पर नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच झड़प की स्थिति बन गई, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता शिवम की तहरीर पर नवाबाद पुलिस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व सपा विधायक दीप नारायण यादव सहित लगभग 200 लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा और अव्यवस्था फैलाने का मुकदमा दर्ज किया है।

कार्यक्रम को लेकर विवाद
सूत्रों के अनुसार, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के सभागार में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। इसमें कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य तथा सपा नेता दीप नारायण यादव को शामिल होना था।
जैसे ही नेताओं का काफिला विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचा, एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उनका रास्ता रोक लिया। एबीवीपी का आरोप था कि विश्वविद्यालय प्रशासन से बिना अनुमति के परिसर में राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जो नियमों के विरुद्ध है। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी नारेबाजी शुरू हुई और माहौल तनावपूर्ण बन गया।
टकराव और पुलिस हस्तक्षेप
सूत्रों के मुताबिक, नारेबाजी के दौरान कुछ छात्रों के बीच हाथापाई भी हुई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए विश्वविद्यालय चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। इसी बीच प्रदीप जैन आदित्य और दीप नारायण यादव के वाहन गेट पार करते हुए अंदर चले गए, जबकि उनके समर्थक नारेबाजी करते हुए हॉल की ओर बढ़े।
घटना की सूचना पर एसपी सिटी, सीओ सिटी और भारी पुलिस बल भी विश्वविद्यालय पहुंचे। पुलिस ने मौके पर स्थिति संभाली, दोनों पक्षों को शांत कराया और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का कार्य शुरू किया ताकि झगड़े की वास्तविक स्थिति सामने आ सके।
यह भी पढ़े : भाजपा नेता के घर में दूसरी बार चोरी, लाखों के जेवरात लेकर फरार हुए चोर
83 के हुए महानायक अमिताभ बच्चन, ‘जलसा’ के बाहर फैंस का सैलाब