
झाँसी : पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सीपरी बाजार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कुख्यात चोर आनंद अहिरवार पुत्र चन्द्रशेखर अहिरवार उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम महुआखेरा, थाना समथर, जिला झाँसी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से चोरी के आभूषण, नकदी, बाइक और अवैध असलहा-कारतूस बरामद किए गए हैं।
उच्च अधिकारियों के निर्देशन में सख्त कार्रवाई
इस कार्रवाई को पुलिस ने अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर आलोक सिंह तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी केशव कुमार चौधरी के कुशल मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर शिकंजा कसने और जनता में विश्वास कायम करने के लिए इस प्रकार की कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी।
चोरी की घटना का खुलासा
जानकारी के मुताबिक, 05 जुलाई को श्री सोहिल खान पुत्र श्री अब्दुल मजीद निवासी गोविन्दपुरी, थाना सीपरी बाजार ने अपने घर से आभूषण और नगदी चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में थाना सीपरी बाजार पर धारा 305 (A) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ था। घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस की कई टीमें गठित की गई थीं।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने रविवार प्रातः 04:08 बजे प्रेमनगर से आने वाली नहर पटरी के पास से आरोपी आनंद अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया।
बरामद माल
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया है। इनमें सोने की टिकिया व डिब्बी सहित 27,000 रुपये नगद, जनपद जालौन (उरई) से चोरी की गई मोटरसाइकिल (UP92 AM2043), 01 देशी तमंचा 315 बोर और 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं।
आरोपी पर दर्ज हैं 29 मुकदमे
गिरफ्तार अभियुक्त आनंद अहिरवार का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है। उस पर जनपद झाँसी के विभिन्न थानों में चोरी से संबंधित कुल 29 अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस का मानना है कि यह अभियुक्त चोरी की वारदातों में सक्रिय भूमिका निभाता था और लंबे समय से पुलिस की नजर में था।
टीम को सफलता का श्रेय
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार सिंह, उपनिरीक्षक गोकुल सिंह, कांस्टेबल मुकेश कुमार, धारा सिंह, पंकज कुमार, नवीन कुमार और सुधांशु मिश्रा शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम की सराहना की है और भविष्य में ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
कानूनी कार्रवाई
बरामद अवैध तमंचा और कारतूस के संबंध में थाना सीपरी बाजार पर अभियुक्त के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। वहीं चोरी की घटनाओं से संबंधित मुकदमों में भी सुसंगत धाराओं का समावेश कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार