झांसी पुलिस की बड़ी कामयाबी: चार शातिर चोर गिरफ्तार, 30 लाख की मशीनें व असलहे बरामद

झाँसी। सोमवार को उल्दन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 30 लाख रुपये की कीमत की 6 अजना मशीनें, नकदी, 3 अवैध असलहे तथा कारतूस बरामद किए हैं।

गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्होंने बुंदेलखंड समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में चोरी की कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि निमोनी हाईवे पुल के नीचे चार संदिग्ध बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही उल्दन थाने की पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर चारों बदमाशों को घेराबंदी कर धर दबोचा।

इस सफल कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक ने टीम को बधाई दी है और कहा है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर