
झाँसी। शहर में लंबे समय से मोबाइल ऐप और व्हाट्सएप के जरिए संचालित हो रहे ऑनलाइन सट्टा गिरोह का झाँसी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस हाईटेक सट्टा रैकेट के तार दुबई से जुड़े पाए गए हैं। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 सट्टा माफियाओं को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 26 मोबाइल, 60 एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप और सट्टा संचालन से जुड़े अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पकड़े गए आरोपियों में दो बदमाश, कृष्णा और योगेश, मथुरा जिले के रहने वाले हैं। ये दोनों पहले दुबई में रह चुके हैं और वहीं से ऑनलाइन सट्टा संचालन का प्रशिक्षण लेकर लौटे थे। इसके बाद इन्होंने झाँसी को अपना केंद्र बनाकर मोबाइल ऐप्स और व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों से जुड़कर करोड़ों रुपये का सट्टा कारोबार शुरू कर दिया।
पुलिस को लंबे समय से इनकी गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। लगातार निगरानी के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने इस गिरोह पर शिकंजा कसते हुए 6 सट्टा संचालकों को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार, इस पूरे गिरोह का संचालन दुबई में बैठे एक मास्टरमाइंड द्वारा किया जा रहा था, जो ऐप्स और ऑनलाइन पेमेंट माध्यमों से पूरे नेटवर्क को नियंत्रित कर रहा था।