
झांसी। जिले की मोंठ पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार को थाना क्षेत्र के कुम्हरार हाइवे कट के पास झांसी–कानपुर हाईवे के किनारे सर्विस रोड से पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से कुल आठ किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाल अखिलेश द्विवेदी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
पूरी कार्यवाही का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी ने किया। पुलिस के अनुसार, 13 अक्टूबर को दोपहर करीब 3 बजकर 40 मिनट पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने झांसी-कानपुर हाईवे के सर्विस रोड पर स्थित कुम्हरार कट के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को आते दिखाई दिए, जिन्हें रोककर पूछताछ की गई। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध गांजा बरामद हुआ।
दो गिरफ्तार, 8 किलो गांजा बरामद
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान राकेश चौरसिया पुत्र नाथूराम चौरसिया, निवासी मुहल्ला कटरा बाजार, कस्बा व थाना मोठ, जिला झांसी (उम्र लगभग 58 वर्ष) तथा श्रीप्रकाश अहिरवार पुत्र स्वर्गीय गप्पू, निवासी बडापुरा कस्बा व थाना मोठ, जिला झांसी (उम्र लगभग 65 वर्ष) के रूप में हुई।
राकेश चौरसिया के कब्जे से 5 किलोग्राम गांजा जबकि श्रीप्रकाश अहिरवार के पास से 3 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। दोनों से कुल 8 किलो अवैध गांजा जब्त किया गया। पुलिस ने मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया और थाना मोठ में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजय कुमार, हेड कांस्टेबल दीप तिवारी तथा कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह शामिल रहे।
आपराधिक इतिहास
जांच के दौरान सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त राकेश चौरसिया एक शातिर तस्कर है और इसके खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं। उस पर थाना मोंठ (झांसी) और थाना एट (जालौन) में एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल सात मुकदमे पहले से दर्ज हैं। इनमें 2009, 2011, 2015, 2017, 2020, 2021 और 2024 के मुकदमे शामिल हैं। इसके अलावा अब वर्ष 2025 में भी इस पर नया मुकदमा दर्ज हुआ है।
वहीं, दूसरे अभियुक्त श्रीप्रकाश अहिरवार के खिलाफ फिलहाल इसी मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि वे गांजा कहाँ से लाते थे और किन लोगों को सप्लाई करते थे।
थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा चुकी है।