
झाँसी : आगामी 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत झाँसी पुलिस ने बुधवार को भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया। रैली का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीएस मूर्ति ने किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर अरीबा नोमान, क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकांत गौतम एवं मुख्य अग्नि शमन अधिकारी राजकिशोर राय सहित बड़ी संख्या में रिक्रूट आरक्षी शामिल हुए।
रैली के दौरान पुलिसकर्मी हाथों में तिरंगा थामे नगर क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर मार्च करते हुए आगे बढ़े। गगनभेदी नारों के साथ राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति का संदेश जन-जन तक पहुँचाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान एवं गर्व की भावना जागृत करना और स्वतंत्रता दिवस पर हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना रहा।
एसएसपी बीबीजीएस मूर्ति ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि देश की एकता, अखंडता और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करने का एक सामूहिक संकल्प है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे 15 अगस्त को अपने घर, प्रतिष्ठान और कार्यालयों पर तिरंगा अवश्य फहराएं।
कार्यक्रम के दौरान नगरवासियों ने भी रैली का स्वागत किया और पुलिसकर्मियों के साथ तिरंगा थामकर देशभक्ति के रंग में रंग गए। रैली का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।