
झाँसी। 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में झाँसी पुलिस लाइन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा झाँसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति को प्लेटिनम प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया। यह सम्मान पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र द्वारा एसएसपी की वर्दी पर लगाकर दिया गया।
इसके साथ ही एसएसपी ने भी पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए स्वाट टीम, सर्विलांस टीम सहित विभिन्न थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी, थाना प्रभारी मोंठ को डीजीपी द्वारा दिया गया सराहनीय सेवा सम्मान एसएसपी द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस लाइन में गार्ड क्वार्टर पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए आज़ादी और भारत की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।
एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वे सामाजिक कुरीतियों से दूर रहते हुए अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें।
इस अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों, दिव्यांगजनों और सफाईकर्मियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने देशभक्ति की भावना के साथ स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ साझा कीं।
यह भी पढ़े : झाँसी : मवर्ई गांव में आदमखोर लकड़बग्घों का आतंक, 6 बकरियों को मार डाला